#Hindi Quote

More Quotes
जैसे कभी जानते ही नहीं थे
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए, क्योंकि शाबाशी और धोखा दोनों पीठ के पीछे ही मिलते है.
नही हो अब तुम हिस्सा मेरी किसी हसरत के,
दुश्मन से ज्यादा खतरनाक वो है, जो दोस्त बनाकर धोखा देते है
अब बात नफरत की है तो नफरत ही सही।
समझ लेना तुम मुझे मेरे बिना कहे खामोशी समझना भी प्रेम ही है
छुपा रहा हूं इश्क अभी सबसे पर एक दिन सरेआम तुम्हें लेने आऊंगा
तुम बस काबिल हो बस मेरी नफरत के।
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गयी।
मैं बिन फेरों के भी रिश्ता निभाऊंगा बश तुम मेरा हाथ थामें रखना