More Quotes
जब वक़्त अच्छा होता है तब नफरत करने वाले भी चाहने लगते है, लेकिन जब वक़्त बुरा होता है तो चाहने वाले भी नफरत करने लगते है।
चलते वक्त के साथ तु भी चल उसमें सिमटने की कोशिश न कर
वक़्त कट तो भी नहीं, वक़्त रुकता भी नहीं। दिल है सजदे में मगर, इश्क झुकता भी नहीं
लिखने वाले अपनी तकदीर टूटी हुई कलम से भी लिख देते I
वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है और वक्त के बाद मिली चीजे अपना महत्व।
ए दिल अब तो होश मैं आ. यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं. और तू है की खामख्वा किसी का बनने पे तुला ।
वक़्त के साथ बदल जाओ या फिर सीखो वक़्त बदलना, मजबूरियों को कोसो मत हर हाल में चलना सीखो।
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरे वक्त को लेकर ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलेंगे मुझसे वो लोग थोड़ा वक्त लेकर।
शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है I
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकी जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता